Thursday 5 April 2012

क्या है ग्लोबल वार्मिंग ?



आसान शब्दों में समझे तो ग्लोबल वर्मिन्ग का अर्थ है 'पृथ्वी के तापमान में वृद्धी और इसके कारन मौसम में होने वाला परिवात्रण l ' पृथ्वी के तापमान में हो रही इस वृद्धी ( इसे १०० सालों के औसत पर १ फारेनहाईट  आँका गया है ) के परिणाम बारिश के तरीकों में बदलाव, हिमखंडों और ग्लासिएरों के पिघलने, समुद्र के जलस्तर में वृद्धी और वनस्पती तथा जंतु जगत पर प्रभावों के रूप में सामने  आ सकते है l मौसम वैज्ञानिक तो यह भविष्यवाणी तक कर चुके हैं aकी गर ग्लोबल वार्मिंग की रफ़्तार न थम सकी, तो कुछ दशकों में समुद्रों के किनारे बसे महानगर तक डूब जाएंगे l 

No comments:

Post a Comment