Monday, 14 January 2013

Longest Solar Eclipse

Longest Solar Eclipse of 21st  Century swept across half the globe on July 22nd. Millions in Asia watched the Celestial event as moon darkened the Sun.

The longest solar eclipse of 21st century cut through the World's most populous nations, India and China, as it travelled  half the globe. It was visible along a roughly 250 km-wide corridor, according to the U.S. space agency NASA. In India holy places like Varanasi witnessed huge influx of people who took a holy dip in the Ganges. However, in Taregna, touted as the best place to watch the eclipse, thousand of astro -enthusiasts 
were disappointed as the skies remained cloudy. The eclipse next swept through Bangladesh, Nepal, Bhutan, Myanmar and over the crowded cities along China's Yangtze River, before heading to the Pacific. It lasted up to a maximum of 6 minutes, 39 seconds over the Pacific Ocean, according to NASA. 

Sunday, 6 January 2013

ए पी जे अब्दुल कलाम के सफलता के पांच मंत्र

आइये जानते हैं ऐ पी जे अब्दुल कलाम  के सफलता के पाँच मंत्र खुद उनकी जुबानी :

-जीवन में एक लक्ष्य बनाइये 
 आप अपने जीवन में एक लक्ष्य बनाएं और उस लक्ष्य के मुताबिक ज्ञान  अर्जित करेंI ज्ञान अर्जित करने के लिए किताबें पढ़िए, नामचीन लोगों से  मुलाकात कर उनके अनुभव जानिएI मशहूर वैज्ञानिक , दार्शनिक,  इतिहासकार, तकनिकी विशेषज्ञों की जीवनी पढ़िएI



-समस्याएं हावी मत होने दीजिये 
 आप अपने ऊपर समस्या को हावी मत होने दीजिये, बल्कि आप समस्या के  कप्तान बनिएI  समस्या आप पर हावी होगी तो आप सफल नहीं हो पाएंगेI  आप सफल केवल तब हो सकते हैं, जब आप समस्या पर हावी होI इसलिए  मेहनत कीजिये और पुरे साहस के साथ हर समस्या का सामना कीजियेI




-एक दिन में कोई बेस्ट नहीं बनता
 श्रेष्ठता एक प्रक्रिया है, जो कई पडाओं से गुज़र कर हासिल होती हैI  सबसे  पहला पड़ाव है अपना आदर्श तय करना, फिर उसके मुताबिक  लक्ष्य तय करना, उन लक्ष्यों पर अडिग रहना, उन्हें पूरा करने के लिए  हर जोखिम उठानाI  जो इन सरे पडाओं को पर करता है, वहीँ बेस्ट  का तमगा हासिल कर पता हI



-इच्छा, सोच और कड़ी मेहनत 
 ये तिन गुण अगर आप में हैं तो आप आसानी से सफल हो सकते हैंI  जानने  की इच्छा, सोचने की क्षमता, ज्ञान हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत  करने की चाहत , ये तिन ऐसे सूत्र हैं, जिन्होंने मुझे राष्ट्रपति भवन  की राह  दिखाईI  ये आपको भी आपकी मंजिल तक पहुंचा सकते हैंI




-चिंतन 
 इश्वर ने इंसान को जो दिमाग दिया है, वो सर्वोत्तम उपहार हैI  इसका उपयोग कीजियेI  याद रखिये सोचना विकाश की निशानी है, न  सोचना विनाश की निशानी हैI